भरतपुर : विप्र फाउंडेशन प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचंद पचौरी ने विप्र फाउंडेशन राज. जोन-1D के नवनियुक्त युवामंच प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा व प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज को बधाई देकर संगठन व समाजहित में कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने कहा कि विप्र फाउंडेशन राज. जोन-D प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में जोन-1D में विप्र फाउंडेशन समाज हितार्थ अनवरत रूप से कार्य कर रहा है व समाज को एक ताकत व मजबूती देने के लिये करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर व दौसा में संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी विप्र फाउंडेशन के मूल उद्देश्य “राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता” के पुनीत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य कर रहे हैं।
नवनियुक्त युवामन्च प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा व महामंत्री देवाशीष भारद्वाज के नेतृत्व में युवामंच की टीम सभी जिलों में विप्र फाउंडेशन व समाज के हित में अनुपम कार्य करेंगे, ऐसी प्रदेश संगठन को पूरी उम्मीद है। इस अवसर पर भरतपुर विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी बृजभूषण पाराशर, करौली विप्र फाउंडेशन पदाधिकारी अरविन्द प्रबोध कौशिक, मुकेश सारस्वत, डॉ. श्याम शर्मा, यशवेंद्र शर्मा, विजयजी उपस्थित रहे।