5001 महिलाएं एक साथ घूमर कर बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

घूमर

जयपुर। सद्भावना परिवार एवं विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक घूमर नृत्य का रंगारंग आयोजन 28 मई को जयपुर में किया जाएगा, जिसमे 5001 महिलाएं एक साथ घूमर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर प्रांगण में मोती डूंगरी जी के महंत कैलाश शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा , महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, सद्भावना परिवार के अध्यक्ष मनोज पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

घूमर

इस मौके पर सद्भावना परिवार की चेयरमैन शिव कांता पांडे,विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सुनीता शर्मा, कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल शर्मा, पार्षद जय वशिष्ट, श्रीमती चमन विजय, अंजली सिसोदिया, मीना अग्रवाल, चित्रसा धींगरा, रेखा गुप्ता, सीमा शेट्टी, आरती वशिष्ठ, दीपाली गुप्ता जसोरिया, आरती माथुर, खुशबू कच्छावा, वंशिका सिंघल, सुनीता यादव सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रही। सद्भावना परिवार के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 5001 महिलाओं का सामूहिक घूमर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा। 7 दिन की घूमर की कार्यशाला होगी। 28 मई को आयोजित घूमर नृत्य में फिल्म जगत से जुड़ी हुई अनेकों हस्तियां भी भाग लेंगी।

घूमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *