विप्र फॉउंडेशन भरतपुर

*"महामारी नाश के लिये देवी अनुष्ठान की अनुमति की मांग"*

0
1166
भरतपुर। भरतपुर में विद्वतजनों की सभा ने लोहागढ़ की कुलदेवी  भगवति श्री कैला देवी (झील का वाड़ा) में शताधिक वर्षो से चली आ रही शक्ति उपासना शतचण्डी महायोग वैदिक एकादश विप्रात्मक अनुष्ठान की परम्परा को निर्विध्न जारी रखने के लिए प्रसाशन से अनुमति की मांग की  है। विप्र फॉउंडेशन कार्यालय पर आज शुक्रवार को श्री वेद विद्यालय भरतपुर के संस्थापक आचार्य पण्डित धरणीधर शर्मा की अध्यक्षता में  हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस संबंध में कल शनिवार को जिला कलेक्टर भरतपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का भी निर्णय किया गया।
बैठक में विप्र फॉउंडेशन जॉन-1 डी (राज०) के प्रदेशाध्यक्ष युवा इन्दुशेखर शर्मा, विफा के प्रदेश व.उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी,  जिला समन्वयक विनोद बिहारी भारद्वाज, प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्धाज, कमल कांत त्यागी,श्री संस्कृत प्रचार समिति,भरतपुर के सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष भूदेव शर्मा, श्री वेद विद्यालय भरतपुर के आचार्य इन्दुशेखर शर्मा,पं. शिवाशंकर शर्मा, पं. भुवनेश शास्त्री, श्री ब्राह्मण महासभा भरतपुर के गौरीशंकर शर्मा,अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, केशव देव शर्मा, मदन मोहन शर्मा, बृजेश सिकरौदा, प्रेम कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here