विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पंडित कुंजकृष्ण महाराज का किया स्वागत

विप्र फाउंडेशन

भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर की ओर से श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता पंडित कुंजकृष्ण महाराज का स्वागत अभिनंदन संकट मोचन हनुमान मंदिर बी ब्लॉक पार्क जवाहर नगर भरतपुर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर और भरतपुर आराध्य बाँके बिहारी की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कथा प्रवक्ता ने व्यास पीठ से विप्र फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख कर कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुओ को विप्र फाउंडेशन के द्वारा अरुणाँचल प्रदेश मे भगवान परशुराम के 51 फुट की पंचधातु की मूर्ति को सर्वसमाज के सहयोग से लगाए जाने के प्रकल्प की भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशााध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल कान्त त्यागी, जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश मुदगल, युवा के जिला महामंत्री अजीत भारद्वाज गावडी, दौलत शर्मा कंजोली उपस्थित रहे। कथा आयोजक संकट मोचन हनुमान मंदिर बी ब्लॉक कमेटी के नेमी चन्द पाराशर, प्रलाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता ने विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *