श्रीगंगानगर : बाबा रामदेवजी महाराज रुणिचा सेवा संस्थान रामदेवरा द्वारा समाज उत्थान विश्वविद्यालय की रुणिचा रामदेवरा में स्थापना हेतु 5 राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान की 5 महीने की पैदल यात्रा आज बाबा रामदेव मंदिर गांव पथरे वाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब से सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। इस पैदल यात्रा को भीमसेनजी महाराज, गोपी रामजी महाराज, राजेंद्र उर्फ राजूजी महाराज ने आशीर्वाद देकर तथा 3100 रुपए की आर्थिक सहायता देकर विदाई दी। इस मौके पर पैदल यात्रा के संयोजक धर्मपाल कटारिया ने बताया कि आज गांव दाने वाला हरिपुरा तेलीपुरा सर्वर खुईयां में पैदल यात्रा की ओर से मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, तत्पश्चात पैदल यात्री गांव दाने वाला पहुंचे। उनके साथ में पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष पैदल यात्रा कृष्ण लाल मेघ प्रदेश, महासचिव पैदल यात्रा पंजाब प्रदेश महासचिव प्रेम परदेसी, राजस्थान से पैदल यात्रा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राम कांटीवाल, उपाध्यक्ष मनसुख राम मेघवाल, सतनाम रोड संगठन सचिव कृष्ण लाल मेघवाल, पदयात्रा के सह संयोजक दाना राम मेहरडा, प्रधान कटारिया सुभाष खुड़ियाल, दर्शनजी महाराज, गंगानगर मांगू राम, मेहरडा सुखराम मेघवाल, लूणकरणसर तहसील से भीमसेन बिश्नोई, महावीर मेघवाल इत्यादि सहित अन्य व्यक्ति थे।
गांव दानेवाला में घुमार समाज और मेघवाल समाज के लोगों ने पैदल यात्रा का स्वागत किया। जब पैदल यात्रा गांव हरिपुरा पहुंचने वाली थी तो रास्ते में इंजीनियर रेखाराम साशी, विमला बहन शिलो बहन इत्यादि ने बीच रास्ते में पैदल यात्रा का फ्रूट भेंट कर स्वागत किया। गांव हरिपुरा में गाँववासियों द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में रामदेव सेवा समिति हरिपुरा की ओर से पैदल यात्रियों का माला अर्पण कर स्वागत किया गया। कृष्ण लाल उर्फ कालूराम, डॉ रामकुमार, संदीप कुमार मेघ, प्रेम कुमार बिश्नोई, ओमप्रकाश मेघ, डॉक्टर कृष्ण लाल, सुभाष चंद्र, मास्टर गोलू इत्यादि ने पैदल यात्रियों का स्वागत किया, वह पटाखे छोड़ कर स्वागत किया। उसके बाद चाय नाश्ते का और उसके बाद में मीटिंग और मीटिंग के बाद में भोजन की व्यवस्था की गई तथा गांव हरिपुरा बाबा रामदेवजी महाराज सेवा समिति की ओर से 4300 रुपए का आर्थिक सहयोग भी पैदल यात्रा को प्रदान किया गया।
पैदल यात्रा गांव हरिपुरा में बोलते हुए संबोधित करते हुए पद यात्रा संयोजक धर्मपाल कटारिया ने बताया कि बाबा रामदेवजी के सभी जाति, सभी धर्म, सभी वर्ग तथा सभी क्षेत्रों के लोगों का सामूहिक नेतृत्व सामूहिक भागीदारी एवं सामूहिक प्रयास से यह कार्य होने जा रहा है। जिसमें भारत के गरीब घरों के बच्चे जिनकी संख्या लड़के लड़कियों की 100000 रहेगी। वह इसके साथ-साथ विदेशों के गरीब बच्चे भी इसी यूनिवर्सिटी में पड़ेंगे तथा आज जो भारत की शिक्षा में हालत है कि जब विश्व की 380 यूनिवर्सिटी ओं का नंबरों की लिस्ट बनती है तो उन 300 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भारत का कहीं भी कोई स्थान नहीं आ पाता है। बाबा रामदेवजी महाराज समीक्षा समाज उत्थान विश्वविद्यालय टॉप टेन में विश्व में इस विश्वविद्यालय का स्थान रहेगा। इतनी अच्छी और उच्च क्वालिटी की शिक्षा इस विश्वविद्यालय में प्रदान की जाएगी। गांव वालों ने पैदल यात्रा को गांव हरिपुरा से बाहर तक सह सम्मान छोड़ कर गए।