रणथंभौर की सुरक्षा दीवार पर बाघिन सुल्ताना की कैट वॉक, लोग हुए रोमांचित

0
689
बाघिन

सवाई माधोपुर : रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक बार फिर से लोगों बाघिन सुल्ताना के दीदार हुए। बाघिन यहां बरसात के बाद सुहावने हुए मौसम का लुफ्त उठाती हुई दिखाई दी। जिसे देखकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। जानकारी के अनुसार रणथंभौर दुर्ग के पास स्थित वन विभाग की सुरक्षा दीवार पर शनिवार दोपहर लोगों को बाघिन सुल्ताना के दीदार हुए। इस दौरान बाघिन टी- 107 सुल्ताना यहां करीब 15 से 20 मिनट तक नजर आई। बाघिन ने इस दौरान दीवार कैट वॉक भी किया। काफी देर तक बाघिन वन विभाग की सुरक्षा दीवार के ऊपर घूमती हुई दिखाई दी। जिसके बाद वह जंगल की ओर लौट गई। इस पूरे वाकया को त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस दौरान बाघिन अपने शावक की बिना ही लोगों को दिखाई दी। गौरतलब है कि बाघिन टी- 107 सुल्ताना ने कुछ समय पहले दो शावकों को जन्म दिया था। जिनमें से एक शावक मिश्र दर्रा गेट स्थित गौमुख कुंड में गिर गया था। जिसे मगरमच्छ ने शावक को अपना शिकार बना लिया था। इसकी पुष्टि वन विभाग की ओर से की गई थी। जिसके बाद अब लंबे समय से बाघिन का दूसरा शावक बाघिन के साथ दिखाई नहीं दे रहा है। यह वन्य जीव प्रेमियों में चिंता का विषय बना हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here