बिसाऊ। विप्र फाउंडेशन बिसाऊ इकाई की ओर से मंगलवार को बिसाऊ गौशाला में गायों को लम्पीरोधी होम्योपैथी दवा की खुराक पिलाई गई। विप्र फाउंडेशन बिसाऊ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा व महामंत्री विकास मिश्रा ने बताया को लंपी बीमारी से मुक्त करने के लिए गायों को दवा पिलाने के अभियान के दौरान संरक्षक श्रीकिशन पारीक, कन्हैयालाल पुजारी, पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी कपिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रीतम दायमा, श्रीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष ललित पुरोहित, नवीन दाधीच ,ओमप्रकाश नोवाल, सुरेश दायमा, सांवरमल खासोलीवाला, प्रमोद पोस्टमैन, सुरेंद्र मटोलिया आदि मौजूद थे।