दर्दनाक हादसा: 10 साल की बच्ची, पिता-चाचा को टैंकर ने कुचला

kuchla e1663075071721

जोधपुर: स्कूल से बेटी को लेकर घर लौट रहे पिता-चाचा को टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर ही माैत हो गई। चाचा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। झकझोर देने वाला रहा कि दम तोड़ने तक पिता बेटी का हाथ पकड़े हुए था। हादसा इतना दर्दनाक था कि टैंकर का टायर उनके सीने और हाथ-पैर को रौंदते हुए निकल गया। बाप- बेटी ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि वहां मौजूद लोगों ने बच्ची के चाचा अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में पाल बाइपास पर हुई।

जानकारी के मुताबिक पाल गांव के खड़की निवासी जोराराम (30) अपने छोटे भाई अर्जुन (25) के साथ अपनी 10 साल की बेटी मनीषा को स्कूल लेने गया था। स्कूल की छुट्‌टी के बाद तीनों एक ही बाइक पर घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान पाल बाइपास पर सामने से आ रहे टैंकर ने जैसे ही टर्न लिया तो बाइक को टक्कर मार दी। बाइक टकराते ही तीनों टायर के नीचे आ गए। टैंकर उनके सीने, हाथ-पैर पर चढ़कर तरफ निकल गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने बाइपास जाम कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *