जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के ईआरसीपी पर डबल इंजन की सरकार के बयान को कांग्रेस ने राजस्थान के स्वाभिमान पर हमला करार दिया है। कांग्रेस ने सिंह के बयान को लोकतंत्र और राजनीति के लिए शर्मिंदगी बताते हुए कहा कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व अरुण सिंह के इस विवादित बयान के लिए प्रदेश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और प्रधानमंत्री शीघ्र ईआरसीपी को राष्ट्रिय परियोजना घोषित करे। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बयान दिया था कि डबल इंजन की सरकार आने पर ही ईआरसीपी लागू होगी।
बीजेपी महामंत्री अरुण सिंह के इस बयान की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा कि इस अंहकार और वायदे पूरा नहीं करने के कारण ही जनता ने बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से बाहर कर दिया था।अपने ही ईआरसीपी प्रोजेक्ट का वायदा वसुंधरा सरकार ने पूरा नहीं किया तो पूर्वी राजस्थान की जनता ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया। कांग्रेस नेता किशोर शर्मा ने अरुण सिंह के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की सिफारिश के बजाय पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों 3 करोड़ से अधिक प्यासी जनता को सीधे तौर पर धमका रहे है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को विनम्रता से प्रभावित किया जाता है। सिंह का यह बयान लोकतंत्र और राजनीति को शर्मिंदा करने वाला है। सिंह का बयान बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के जनता के फैसले का दुर्भावना से बदला लेना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर और अजमेर में चुनावी सभा में जनता से ईआरसीपी का वायदा किया था। जनता ने भी इस वायदे पर बीजेपी को पूरे 25 सांसद दे दिए। फिर भी प्रदेश के सांसद दिल्ली में ईआरसीपी के लिए कोई आवाज नहीं उठाते है।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 25 सांसद जिताकर संसद में भेजे। इसके बावजूद भी जनता को उसके हक से सिर्फ इसलिए वंचित रखा जा रहा है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इसी दुर्भावनापूर्ण रवैये की वजह से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के मतदाताओं ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था। तब भी 13 जिलों की तीन करोड़ जनता पीने और सिंचाई के लिए जल मांग रही थी और वसुंधरा सरकार ने अपनी ही ईआरसीपी योजना को क्रियान्वित किया।
शर्मा ने कहा कि सिंह को यह नही भूलना चाहिए कि राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है। ईआरसीपी का अपना हक लड़कर लेना जानकी है। लेकिन पानी के बदले धमकी बर्दाश्त नहीं करेगी। बीजेपी की ऐसी ब्लैकमेलिंग सोच जनता के सामने जाहिर हो गई है। नतीजतन इस चुनाव में भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि इस बार भी जनता बीजेपी को वोट नहीं करेगी।