वीर सुंदर हनुमान मंदिर वाटर कूलर लगवा जल मंदिर का किया शुभारम्भ

वाटर कूलर

भरतपुर : भामाशाह नेत्रकमल मुदगल ने अपनी पत्नी स्व. आरती मुदगल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित सुंदर लाल की बगीची मंदिर वीर सुंदर हनुमान पर वाटर कूलर लगवा कर जल मंदिर का शुभारम्भ बाबा खाटू श्याम मंदिर के मेहंत राष्ट्रवादी संत रोहित मुनी के कर कमलो से करवाया। सर्वप्रथम स्व. आरती मुदगल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवल्लित किया व उपस्थित सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वाटर कूलर

रोहित मुनी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल खंड हम सबके लिए दुःखद अनुभव रहा ना जाने कितनो ने अपने करीबी जनो को खोया है। स्व. आरती मुदगलजी के लिए हम सभी दो मिनट का मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद उन्होंने कहा कि इस जल मंदिर का शुभारम्भ करवा कर नेत्रकमल मुदगल ने पुनीत कार्य किया है। राहगीरों को इस गर्मी मे ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही इस बगीची पर वीर सुंदर हनुमान के दर्शन के लिए श्रद्धालु आते अब यहाँ भगवान परशुराम की मूर्ति की भी स्थापना हो चुकी है। इस दर्शनराथियो की संख्या और बढ़ जायेगी।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज, पूर्व पार्षद एवं समाज सेवी दयाचन्द पचोरी, विप्र फाउंडेशन के युवा प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज, ब्राह्मण सभा के जिला महामंत्री इंजी.जीवन लाल शर्मा, तारा चन्द शर्मा चिचाना, रविमोहन शर्मा, मनीष तिवारी,देवाशीष भारद्वाज,लोकेश पाराशर,अतुल मालीपुरा, राजीव तिवारी, गीतम शर्मा, के आलावा कई परिवारी जन उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील पीढ़ी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *