जयपुर : चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज नर्सेज पदनाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन जारी किया। इससे नर्सेज अब अफसर कहलाएंगे। मंगलवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने 12 मई से पहले पदनाम की गजट नोटिफिकेशन जारी करने के लिए राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन टीम को आश्वस्त किया और आज नोटिफिकेशन जारी करवाकर वडा पूर्ण कर दिया। इस पर प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा, जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, प्रदेश संयोजक अशोक सपोटरा, महामंत्री पवन सिंह जादौन, सोम सिंह मीना, संदीप शेखावत, एवं समस्त नर्सेज परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।