दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने का प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई- बेनीवाल

बेनीवाल

नागौर : जिले के दधवाड़ा ग्राम में दलित दूल्हे की बंदौली में असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी करने से कुछ लोगो के चोटे लग जाने का मामला संज्ञान में आया है। चूँकि इस तरह की घटना होने का अंदेशा प्रशासन को था और प्रशासन को पूर्ण जानकारी भी थी तथा पुलिस व प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में इस तरह की घटना हों जाना इस बात की और इंगित करता है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया। यह बात नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके कही। सांसद बेनीवाल ने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध व जिला कलक्टर नागौर व जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर ऐसे असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नही हो उसकी सुनिश्चिता करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है साथ ही सांसद ने वहां के स्थानीय सभी लोगो से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की है।

सेप्टिक टैंक के लिए 10 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्रदान की

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शहर के निकटवर्ती नव सृजित नगरपालिका बासनी बेहलिमा ग्राम में सेप्टिक टैंक मय ट्रेक्टर खरीदने के लिए सांसद कोष से 10 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि इसके लिए ग्रामीणों ने मांग भी की थी और लंबे समय से सेप्टिक टैंक की जरूरत भी थी। बासनी के ग्रामीणों ने सांसद को उक्त स्वीकृति के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। वहीँ, सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को सामाजिक कार्यक्रमो में भाग लेने के लिए संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहे। जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया इस दौरान सांसद का रोल ग्राम में स्थानीय लोगो ने साफा पहनाकर स्वागत भी किया।

प्राप्त ज्ञापनों पर कार्यवाही के लिए भेजे पत्र

सांसद बेनीवाल ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने, बेरोजगार पशु चिकित्सको के संगठन द्वारा प्राप्त ज्ञापन के क्रम में इंटरव्यू की तारीख घोषित करवाने व कोविड जांच हेतु लगाए गए कार्मिकों की सेवाएं निरंतर जारी रखने के संबंध में प्राप्त ज्ञापनों पर समुचित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखे। वही अलाय ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से गुजर रही विद्युत की हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए कलक्टर को पत्र लिखकर निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *