जयपुर : राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं न्यू नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल सभागार में प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि परसादी लाल मीना चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री और विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग आयुर्वेद एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। चिकित्सा मंत्री ने कोरोना में नर्सेज के कार्य की तारीफ की तथा मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्य मील का पत्थर साबित होंगे।
नर्सेज कर्मचारियों ने 311 यूनिट रक्त एवं 1 यूनिट एसडीपी डोनेट की। प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा एवं अध्यक्ष सोमसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर एक सप्ताह तक जिलेवार लगातार रहेगा। जिसमें 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी नर्सेज ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री गहलोत की निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करेगे। रक्तदान शिविर के आयोजन समिति में प्रदेश संयोजक अशोक सपोटरा, सियाराम डोडवानी, प्रदेश संयोजक पवन जादौन, अध्यक्ष सोमसिंह मीणा, महेश यादव, योगेश पटेल, अशोक शर्मा, घनश्याम मोहनपुरिया एवं सवाई मानसिंह चिकित्सालय के सभी नर्सेज उपस्थित रहे।