उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ का पदभार ग्रहण समारोह दिनांक 23 जुलाई रविवार को रेजीडेंसी स्कूल स्थित सभागार में प्रातः 11 बजे होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष से पदभार ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित सभी सम्मानित नेतागण भाग लेंगे।