जार का हाड़ौती संभाग पत्रकार सम्मेलन 23 को रामगंजमंडी में

जार

रामगंजमंडी/ जयपुर। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जिला कोटा ग्रामीण के तत्वावधान में 23 जुलाई रविवार को हाड़ौती सम्भाग पत्रकार सम्मेलन रामगंजमंडी में आयोजित होगा। कोटा ग्रामीण जार जिला अध्यक्ष राजू राठौड़ व महासचिव जितेंद्र जोशी ने बताया कि 23 जुलाई को आयोजित जार जिला कोटा ग्रामीण के तत्वाधान में होने वाले हाड़ौती पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून, आवास योजना, बीमा आदि पत्रकार मुद्दों पर चर्चा होगी। वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

सम्मेलन को एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जार राकेश कुमार शर्मा व पूर्व महासचिव संजय सैनी, जार के महासचिव भाग सिंह, कुशकुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश जार, भवँर सिंह कछवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष जार, अशोक श्रीमाल प्रदेश सचिव जार, गजेंद्र व्यास अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा, संजय बापना प्रेस क्लब अध्यक्ष व संरक्षक जार झालावाड आदि सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में कोटा ,बूंदी,बारां ,झालावाड के सेंकडो पत्रकार सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *