जयपुर। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की) के जयपुर चैप्टर का शपथ ग्रहण और विधिवत शुभारंभ 12 अगस्त को होगा। यह निर्णय चैप्टर की मासिक बैठक में लिया गया। बैठक में विप्र समाज से जुड़े माइनिंग, ज्वेलरी, इंजीनियरिंग ,रियल एस्टेट, सर्विस इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर फील्ड के उद्यमियों एवं व्यापारियों ने भाग लिया।