उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकोल के तहत आरोग्य विहार धाम (योग प्रशिक्षण केंद्र )एवं विश्वेश्वर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के हिरण मगरी स्थित स्वागत वाटिका में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महर्षि पतंजलि की योग प्रार्थना से हुआ।
आरोग्य विहार धाम के संचालक डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि योग दिवस की मुख्य थीम “मानवता के लिए योग” है। आयुष मंत्रालय के कॉमन योग प्रोटोकॉल योगाभ्यास के अंतर्गत ताड़ासन,वृक्षासन,पद्मासन,सिद्धासन भुजंगासन, धनुरासन, सर्वांगासन, हलासन ,सेतुबंध आसन इत्यादि आसनों का अभ्यास कराया गया।
भूपेंद्र शर्मा द्वारा वैदिक ध्यान के अभ्यास से किस प्रकार हमारी एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि हो इसके इसके गुर सिखाए गए। योग साधकों ने पूरे मनोयोग से योग साधना का आनंद लिया। प्रारंभ में डॉ.मेनारिया ने अतिथि परिचय एवं स्वागत की रस्म निभाई।योग कार्यशाला के मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, विशिष्ट अतिथि नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी एवं अध्यक्षता के रूप में पावन सन्त सानिध्य मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रास बिहारी शरण शास्त्री का प्रेरणा पाथेय प्राप्त हुआ।
योग साधक भरत मेनारिया,योग साधिका प्रेमबाला राजपुरोहित एवं शिवानी शर्मा ने उपस्थित जन-मानस को योगाभ्यास कराया। कार्यशाला का सुमधुर संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया एवं आभार विश्वेश्वर्या फाउंडेशन के प्रदीप कुमार नागदा ने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विजय प्रकाश विप्लवी,प्रवीण कुमार शर्मा,रागिनी शर्मा, मनीष जैन,प्रदीप शर्मा,भूपेश चौबीसा,चंद्रकांता, जया कुचरु,कनक कुमार,हरीश शर्मा,इत्यादि योग साधक उपस्थित थे।