केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित

union minister smriti irani corona infected

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कोरोना की पुष्टि की जानकारी उंहोने ट्वीट के माध्यम से दी है। बता दे कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राजेंद्र नगर में एक चुनावी सभा में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

राजेंद्र नगर की विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है। स्मृति ईरानी बीजेपी के कैंडिडेट राजेश भाटिया के समर्थन में चुनावी सभा में को सम्बोधित करने वाली थी। लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गई है। इस वजह से चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *