नाभी की पथरी का सफल ऑपरेशन, बहुत ही दुर्लभ एवं कम लोगों में होती है यह बीमारी

नाभी की पथरी का सफल ऑपरेशन, बहुत ही दुर्लभ एवं कम लोगों में होती है यह बीमारी

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में 35 बर्षीय युवक का ओम्फलोलिथ का सफल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में वरिष्ठ सर्जन डाॅ.के.सी.व्यास,लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ धवल शर्मा ऐनेस्थिशिया विभाग के डॉ.समीर गोयल, डाॅ.शारिक एवं अरविन्द की टीम का सहयोग रहा।

दरअसल राजसमन्द के मोही निवासी अर्जुन सिंह को पिछले लम्बें समय से पेट में दर्द की शिकायत थीं। मरीज नाभी मैं सूजन एवं दर्द की समस्या लेकर पेसिफिक हाॅस्पिटल आया यहाॅ बरिष्ठ सर्जन डाॅ.के.सी.व्यास को दिखाया। जांच करने पर मरीज की नाभी के अंदर रसौली होना पाया गया। जिसका की ऑपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव था। ऑपरेशन करने पर मरीज की नाभी मैं पथरी पाई गई जिसको सफलतापूर्वक निकल लिया गया।

डाॅ.धवल शर्मा ने बताया आम तौर पर पित की थैली,किडनी और यूरेटर में पथरी देखी जाती है परंतु नाभी मैं पथरी होना बहुत दुर्लभ एवं कम देखने को मिलती है और सिर्फ कुछ लोगो मैं पाया गया है। आम तौर पर नाभी की सफाई नहीं करने के कारण नाभी पर बाल एवं गंदगी के जमा होने से इन्फेक्शन हो जाता है और रसौली बन जाती है जो पथरी मैं बदल जाती है। इससे बचने के लिए एवं नाभि की पथरी को बनने से रोकने के लिए नाभि को नियमित रूप से धोना जरूरी है। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *