जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टीवी मीडिया ग्रुप जयपुर प्लस न्यूज़ की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी और रक्षा जीवन सोसायटी की संस्थापक राखी शुक्ला को शक्ति स्वरूपा अवार्ड -2023 से सम्मानित किया गया।
राखी पिछले कई वर्षों से राजधानी की कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को शैक्षिक सामग्री, खाना और अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएँ वितरित करती रही हैं। कोरोना के दौरान भी रक्षा जीवन सोसायटी ने कच्ची बस्तियों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया और राशन के पैकेट आदि बांटे।
इससे पहले राखी शुक्ला राष्ट्र रत्न और राष्ट्र गौरव सम्मान सहित राज्य महिला आयोग द्वारा अन्तर्राष्टीय महिला दिवस पर सम्मानित हो चुकी हैं। राखी दो दशकों से महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, नशाबंदी आदि कार्यों के साथ एंकर के रूप में टीवी रेडियो से जुड़ी हुई है।