जयपुर। जयपुर के सुप्रसिद्ध तबला नवाज़ उस्ताद स्व.हिदायत खान म्यूजिक फेस्टिवल दिनांक 18 मार्च 2023 को जयपुर के शास्त्री नगर साइंस पार्क ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में देश के विख्यात तबला वादक व गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें उस्ताद फज़ल कुरेशी, पंडित नीरज पारीक, तबला माएस्ट्रो शादाब शकूरी, सारंगी उस्ताद दिलशाद खान और वाहिद खान आदि जाने-माने विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम संयोजक शादाब शकूरी ने बताया यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक दो पारियों में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।