उदयपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान संस्कृति बोध परियोजना की योजना से संस्कृति ज्ञान परीक्षा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता शुल्क अभियान का शुभारंभ विद्या निकेतन स्कूल हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर में किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर लाल शर्मा ,सह मंत्री विद्या भारती संस्थान उदयपुर तथा मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सुखवाल जिला सचिव विद्या भारती संस्थान उदयपुर ने उपस्थित भैया, बहनों आचार्य, दीदी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति अति प्राचीन और गौरवशाली है। बच्चों को संस्कारमय वातावरण एवं शिक्षा मिले इस हेतु संस्कृति बोध परियोजना कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
आपने इस अभियान का महत्व बताकर अधिक से अधिक भैया, बहिनो, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों को जोड़ कर भारतीय संस्कृति का बोध समाज तक पहुंचाने का आग्रह किया। 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस महाअभियान में अधिक से अधिक समाज जनों को जोडने का आग्रह इस अवसर पर किया गया तथा संस्कृति ज्ञान पुस्तिका का विमोचन किया गया।