कुमार लवदेव सिंह मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष, ओनार सिंह उपाध्यक्ष व डॉ.कमलेन्द्र सिंह बैमला जिलामंत्री घोषित

कुमार लवदेव सिंह मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष, ओनार सिंह उपाध्यक्ष व डॉ.कमलेन्द्र सिंह बैमला जिलामंत्री घोषित

उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर की जिला कार्यकारणी के चुनाव आज चुनाव अधिकारी हरि सिंह भाटी की अध्यक्षता व केंद्रीय अध्यक्ष बालू सिंह कानावत के मुख्य आतिथ्य व केंद्रीय महामंत्री तनवीर सिंह थाना व देवड़ा नोबल्स सोसायटी के अध्यक्ष फतह सिंह देवड़ा के आतिथ्य में संस्थान कार्यालय मीरा मेदपाट भवन में उदयपुर जिले की सभी 19 तहसील व पंचायत समितियों के निर्वाचित पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्विरोध संम्पन्न हुए।

सर्व प्रथम उदयपुर शहर कार्यकारिणी के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया ने सभी का स्वागत करते हुए सभी तहसील अध्यक्ष व पदाधिकारियों का सभी से परिचय कराया व केंद्रीय अध्यक्ष बालू सिंह कानावत व केंद्रीय महामंत्री तनवीर सिंह ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में हमने उदयपुर जिले की सभी तहसील कार्यकारणी के चुनाव संम्पन्न करावा दिए है। अब सभी को मिलकर जिला संविधान के अनुसार जिला कार्यकारणी के चुनाव करने है। मुख्य चुनाव अधिकारी हरि सिंह भाटी ने चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक सभी 7 पदों पर केवल एक एक नामांकन आवेदन प्राप्त हुए है तथा सभी नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए है। अतः महासभा संविधान के अनुसार सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है।

कुमार लवदेव सिंह मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष, ओनार सिंह उपाध्यक्ष व डॉ.कमलेन्द्र सिंह बैमला जिलामंत्री घोषित

घोषित निर्वाचित नई जिला कार्यकारिणी इस प्रकार है।
1 अध्यक्ष-कुमार लवदेव सिंह, कुराबड़
2. उपाध्यक्ष – ओनार सिंह देवड़ा, फांदा
3.मंत्री-डॉक्टर कमलेन्द्र सिंह, बेमला
4.संयुक्त मंत्री- कुंदन सिंह , मुरौली
5. कोषाध्यक्ष- सज्जन सिंह, सुलवास

केंद्रीय कार्यकारणी हेतु उदयपुर जिला प्रतिनिधि
1. भवानी प्रताप सिंह, ताणा
2. महेन्द्रनाथ चौहान,फलीचडा
निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारणी का माला पहनाकर व उपरना धारण कर कर स्वागत किया। उसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारणी की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवदेव सिंह कृष्णावत की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमे जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्ययोजना के रूप में उदयपुर शहर में समाज के छात्रों हेतु एक हॉस्टल शुरू करने का प्रस्ताव रखा जिस का सभी ने समर्थन किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि पद महत्वपूर्ण नही होता है महत्वपूर्ण होता है समाज के प्रति आपका समर्पण । मैं खुद 28 वर्ष से मेवाड़ क्षत्रिय महासभा में पदाधिकारी हूं । कई लोग चुनाव जीतते है पद लेते है,लेकिन जो वास्तव में काम करता है वोही लंबे समय तक इसमे टिका रह सकता है । अतः सभी को सम्पूर्ण समर्पण से संस्थान व समाज के लिए कार्य करना चाहिए। मंत्री डॉक्टर कमलेन्द्र सिंह बेमला ने आगामी कार्य योजना की जानकारी दी व संयूक्त मंत्री कुंदन सिंह भाटी ने धन्यवाद की रस्म अदा की। उसके बाद सामूहिक भोजनोपरांत सभा सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *