धार्मिक – सामाजिक आयोजनों में तो रात दस बजे तक छूट पर चुनाव प्रचार शाम 7 बजे तक ही

भीण्डर

उदयपुर। राज्य में कोरोना की लागू नई गाइड लाइन के तहत आपको सुबह 6 बजे से 10 बजे तक धार्मिक व सामाजिक आयोजनों की छूट है पर आप चुनाव प्रचार सुबह 10 बजे से 7 बजे तक ही कर सकते हैं। चुनाव आयोग की चुनाव प्रचार को लेकर ये बंदिश राज्य में हो रहे उप चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवारों के बाधक बन रही है।

इसका मुद्दा वल्लभनगर से जनता सेना उम्मीदवार रणधीरसिंह भींडर ने उठाया है तथा इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है जिसमे राज्य सरकार की नई कोरोना गाइड लाइन का हवाला देते हुए चुनाव प्रचार का समय भी रात्रि दस्य बजे तक करने का आग्रह किया गया है।

Religious - In social events, the election campaign at a discount till 10 pm only till 7 pm | धार्मिक - सामाजिक आयोजनों में तो रात दस बजे तक छूट पर चुनाव प्रचार शाम 7 बजे तक ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *