विधानसभा उपचुनाव के कारण चुनाव आयोग ने 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर लगाई रोक

0
566
चुनाव आयोग

जयपुर : चुनाव आयोग ने राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार देर रात जारी की 39 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में से 2 अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी। आयोग ने धरियावाद और वल्लभनगर में संचालित विधानसभा उपचुनाव का हवाला देते हुए दोनों अधिकारियों के तबादले को चुनाव होने तक रोका है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने संशोधित आदेश जारी किए है।

कार्मिक विभाग से जारी संशोधित आदेशों के मुताबिक एडीजी सौरभ श्रीवास्तव और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) यू.एल. छानवाल के तबादले को चुनाव होने तक रोका गया है। श्रीवास्तव को सरकार ने एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर की जगह एडीजी मुख्यालय जयपुर लगाया था, जबकि छानवाल को आईजी लॉ एण्ड ऑर्डर पुलिस मुख्यालय जयपुर की जगह आईजी जेल जयपुर लगाया था। आपको बता दें कि बुधवार देर रात कार्मिक विभाग ने 39 आईपीएस और 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here