अलवर: ACB जयपुर की टीम ने थानागाजी नगर पालिका EO के दलाल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी ने बताया कि ठेकेदार के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। ASP पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है।
एसीबी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। दलाल ने किसके लिए रिश्वत की राशि ली थी, इसकी भी पूछताछ की जा रही है। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया था। सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया। इस पर यह पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।