उदयपुर। श्री पथमेड़ा गौसेवा समिति उदयपुर के तत्वावधान में गायों में फैली गंभीर बीमारी लंपि के समय उल्लेखनीय कार्य करने वाले हैं 81 लोग लोगों का सम्मान समारोह शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में आयोजित किया गया। पथमेड़ा गौ समिति उदयपुर के अध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित एवं डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा थे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने की। विशिष्ट अतिथि बेटी बचाओ बेटी- पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर दिव्यानी कटारा, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शक्ति सिंह थे।
सम्मानित होने वाली संस्थाओं में उदयपुर एनिमल फीड कि डिंपल भावसार, क्रिकेट स्क्वायड एनिमल फाउंडेशन के अभिषेक चौहान,परशुराम चौराहे स्थित अपना घर आइसोलेशन सेंटर के कैलाश मेनारिया, बड़गांव आइसोलेशन सेंटर के चंद्रप्रकाश नागदा ,गोकुल गौशाला के गजेंद्र औदिच्य, फिटनेस जिम के प्रेम राठौड़ सहित इत्यादि 81 जनों को “लंपि गौ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विक्रम मेनारिया ने किया एवं आभार चंद्रप्रकाश सुराणा ने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर बद्री सिंह राजपुरोहित, पुखराज सिंह राजपुरोहित, सुरेश चंद्र मेनारिया, लालेश साहू, संपत माहेश्वरी, दिनेश पुरोहित, विकास औदीच्य, प्रिंस मीणा रोनक रोत, इत्यादि महानुभाव उपस्थित थे।