जयपुर: यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी अभी तक यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों को संविदा रूल्स 2022 में शामिल नहीं किया गया है। जिसके कारण कार्मिकों में अत्यंत आक्रोश है।
उन्होंने सरकार से अपील की है कि अति शीघ्र यूटीबी कार्मिकों का एक कैडर बनाकर संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाए अन्यथा मजबूरन होकर विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।