परशुराम कुण्ड पर अब तक की सर्वाधिक संख्या में लोगों ने स्नान किया, यात्रियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की खूब सराहना की

परशुराम कुण्ड पर अब तक की सर्वाधिक संख्या में लोगों ने स्नान किया, यात्रियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की खूब सराहना की

लोहित: मकर संक्रान्ति के पर्व पर इस बार उत्तर पूर्व के परशुराम कुण्ड पर कुंभ सा मेला लगा। मेले के दौरान एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड उपस्थिति देखी गई। खास बात यह रही की नॉर्थ ईष्ट, नेपाल, भूटान से यहां यात्री आते रहे हैं लेकिन इस बार देश के विभिन्न राज्यों खासकर उत्तर भारत से बड़ी संख्या में यात्री आए।

परशुराम कुण्ड पर अब तक की सर्वाधिक संख्या में लोगों ने स्नान किया, यात्रियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की खूब सराहना की

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिग्गज राजनेता चाउना मीन ने कहा की गृहमंत्री ने 21 मई 22 को यहां आकर 51′ परशुराम मूर्ति स्थापना के शिलान्यास अवसर पर इसे बड़ा तीर्थ बनाने की बात कही थी जहां सबसे ज्यादा लोग आयेंगे। उसी संकल्प का अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार यहां विकास और यात्री सुविधा कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस बार जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की है। गौरतलब है केंद्र सरकार की प्रसाद योजना अंतर्गत यहां गत वर्ष से व्यापक विकास कार्य शुरू हुए है।

परशुराम कुण्ड पर अब तक की सर्वाधिक संख्या में लोगों ने स्नान किया, यात्रियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की खूब सराहना की
विप्र फाउंडेशन द्वारा 51′ की मूर्ति स्थापना स्थल पर कार्यारंभ हेतु मुआयना करते उपमुख्यमंत्री चाउना मीन, कलेक्टर शास्वत सौरभ व संस्था के पदाधिकारीगण

साथ ही विप्र फाउंडेशन द्वारा 51′ पंचधातु मूर्ति स्थापना के शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने यहां शीघ्र रेल परियोजना भी आरंभ करने की बात कही। आज उपमुख्यमंत्री ने बताया की हमने 150 करोड़ के विकास कार्यों की डीपीआर तैयार कर केंद्र को जमा कर दी है जिसमें 100 करोड़ केंद्र और 50 करोड़ राज्य सरकार द्वारा देने का प्रस्ताव है। इस राशि से यहां घाट, धर्मशाला, सांस्कृतिक केन्द्र, सड़क, ब्रिज आदि बनाने प्रस्तावित हैं।

परशुराम कुण्ड पर अब तक की सर्वाधिक संख्या में लोगों ने स्नान किया, यात्रियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की खूब सराहना की

 

परशुराम मंदिर अधिष्ठाता महंत श्री हरिचरण दास महाराज ने प्रशासन की प्रशंसा कर समस्त यात्रियों के मंगल की कामना की। विप्र फाउंडेशन की ओर से पंडित भवानीशंकर शास्त्री के आचार्यत्व में परशुराम बाबा व कालीदास बाबा के सान्निध्य में उपमुख्यमंत्री महोदय ने सपत्नीक विशेष पूजन किया। विप्र फाउंडेशन द्वारा 61 दिवसीय कांचीपुरम से जयपुर परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के माध्यम से 12462 किमी यात्रा कर लोगों को इस तीर्थ के बारे में अवगत कराने के जोरदार अभियान की सरकार की ओर से प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *