करनाल : पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। धान की खरीद की तारीख को फिर से बदलकर तीन अक्टूबर कर दिया गया है। दोनों राज्यों में धान की खरीद कल से होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने तीन अक्टूबर से धान की खरीद की तारीख की घोषणा की है।
The procurement (of Kharif crops) will start from tomorrow in Haryana as well as Punjab: Ashwini Kumar Choubey, MoS, Consumer Affairs, Food & Public Distribution in Delhi pic.twitter.com/8rS3t765lF
— ANI (@ANI) October 2, 2021