उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल में नर्सिग की जननी फ्लोरेन्स नाइटऐगंल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाला अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएमसीएच की डाॅयरेक्टर प्रीति अग्रवाल, प्रिसिंपल डाॅ. एम.एम. मंगल, मेडिकल सुप्रिडेन्ट डाॅ. आर. के. सिंह, मेडिकल डाॅयरेक्टर डाॅ.दिनेश शर्मा, नर्सिग अधीक्षक भरतलाल पाटीदार एवं नर्सिग स्टाॅफ ने फ्लोरेन्स नाइटऐगंल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर एवं केक काटकर सभी नर्सिगकर्मियो को शुभकानाए प्रेषित की।
इस दौरान डाॅयरेक्टर प्रीति अग्रवाल ने सभी नर्सिगकर्मियों को फ्लोरेन्स नाइटऐगंल के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए मरीजों के इलाज में उत्तम योगदान देने का आवाह्नन किया। इस अवसर पर डाॅ.एम.एम.मंगल ने कहा कि नर्सिगकर्मी किसी भी हाॅस्पिटल में रीढ़ की हड्डी की तरह होता है। मरीज की सेवा मे नर्सिगकर्मी की भूमिका,सर्मपण,त्याग एवं भेदभाव रहित सेवा तारीफ के काबिल है।
कार्यक्रम के दौरान नर्सिग अधीक्षक भरतलाल पाटीदार ने सभी का स्वागत करते हए अपने समस्त नर्सिगकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा भविष्य में अपने श्रेष्ठ योगदान और प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित सभी नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।