जयपुर : राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना, शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला विशिष्ट अतिथि शासन सचिव डॉ. पृथ्वी, निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. आर पी माथुर निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल एवं रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर की। चिकित्सा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों ने राजकीय संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग 48 नर्सिंग कार्मिकों व निजी संस्थानों में कार्य करने वाले 178 नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया ।
आयोजक एवं रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने अतिथियों का बुके एवं शॉल देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। नर्सिंग कर्मी देवी देवता स्वरूप है,राज्य सरकार की योजनाओं को लागू कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती तथा इनके बिना चिकित्सा सेवाओं की कल्पना ही नही की जा सकती, इनकी हर वाजिब मांग पूरी की जायेगी, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्वयं को नर्सेज दिवस में बतौर मुख्यमंत्री आना था, लेकिन किसी कारणवश नही आ पाने पर उन्होंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को नर्स दिवस के इस कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि के तौर पर भेजा, यह उदगार चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा बिड़ला सभागार में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा नर्सेज दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा ने बताया ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित करने से उनको मनोबल बढ़ेगा तथा वो पीड़ित मानव की सेवा और अधिक समर्पित भाव से कर पाएंगे। चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ पृथ्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सबसे ज्यादा मेडिकल एवम् नर्सिंग कॉलेज चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के कार्यकाल में खोले तथा नियुक्तियां भी इन्ही के कार्यकाल में सबसे ज्यादा दी गई उन्होंने यूएस में नर्सेज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नर्सिंग प्रोफेशन की गुणवत्ता में सुधार करने पर जोर दिया।
डॉ शशिकांत शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पिछले डेढ़ साल में नर्सिंग कौंसिल की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन कर राजस्थान की नर्सेज एवम् स्टूडेंट्स को राहत प्रदान की है, आगे भी प्रोफेशन को अपग्रेड करने हेतु समय समय कॉन्सिल द्वारा लगातार सीएमई,वर्कशॉप एवम् विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। डॉ शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर सरकारी व निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारियों,कर्मचारियों एवम् शैक्षणिक व्यवस्था से जुड़े नर्सेज को सम्मानित किया गया। डॉ आरपी माथुर निदेशक जन स्वास्थ्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नर्सेज नेता प्यारे लाल चौधरी, नरेंद्र सिंह शेखावत,राजेंद्र राणा,मिथलेश टॉंक ,भूदेव धाकड़, अनीश सैनी, चंद्रकांत शर्मा, पावन मीना, तारा चंद जांगिड़ आदि गणमान्य उपस्थित थे।