जयपुर में श्री मित्र भारत समाज का भवन बनेगा

WhatsApp Image 2023 08 14 at 2.15.58 PM

जयपुर: श्री मित्र भारत समाज का जयपुर में भवन बनेगा जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं के आवास, पढ़ाई तथा कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी। यह खर्च संस्थान वहन करेगी। जयपुर में बनने वाले भवन भूखंड का पट्टा संस्थान के संस्थापक भगवत कटारा को उनके भरतपुर आवास पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रकुमार हर्ष ने सौंपा। हर्ष ने बताया कि इसी के पास शीघ्र एक ओर भूमि लेकर कार्यलय व प्रतिभाओं के लिए भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 2.15.58 PM 3

संस्थापक भगवत कटारा ने संस्थान के अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए भामाशाहों की लिस्ट देकर इस नेक कार्य मे अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी के मुकेश काका पार्षद वार्ड 71 , सत्यनारायण शर्मा, गुलाब शर्मा , भरतपुर के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कटारा सहित अनेक कार्यकारणी सदस्य उपस्तिथ रहे। संस्थान द्वारा संचालित बयाना में कृष्णा वृदाश्रम में विशेष कार्यक्रम तथा संगठन के ढांचे में परिवर्तन का निर्णय भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *