उदयपुर। विप्र वाहिनी उदयपुर की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के बोम (बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट) सदस्य मनोनीत होने पर स्वागत वाटिका में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विप्र वाहिनी के प्रदेश महासचिव डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि डॉ. आचार्य का मनोनयन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया है।
डॉ. अशोक आचार्य को सर्वप्रथम विप्र वाहिनी के पदाधिकारियों ने उपरणा भेंट कर एवं मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात “विप्र कुल गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विप्र वाहिनी के भूपेश चौबीसा भूपेंद्र शर्मा प्रदीप नागदा रेणु पालीवाल प्रदीप शर्मा अखिलेश शर्मा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।