उदयपुर। गौ सेवा समिति,आहुति सेवा संस्थान एवं जन सहयोग से गौमाता में फैली हुई लंपी बीमारी से ग्रस्त गायों को बीमारी से राहत दिलाने के लिए विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि से युक्त लडडू गोगुंदा तहसील स्थित जोलावास,मादा, मजावत, उंडीथल इत्यादि गाँवों में गायों को खिलाये गए।
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि उंडीथल गाँव मे गोगुंदा एसडीएम हनुमान सिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों को लंपी बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कैसे गोवंश को इस बीमारी से बचा सकते हैं, इसके उपायों के बारे में भी बताया।
आहुति सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि से भरपूर लड्डू बाजरी का आटा, गुड, तेल, अजवाइन, हल्दी , सौंठ , काली मिर्ची , चारोली, सेंधा नमक के सम्मिश्रण से बने हुए हैं। डॉ. मेनारिया ने बताया कि यह लड्डू लंपी बीमारी में कमजोर हुई गायों को शारीरिक रूप से मजबूत करने एवं उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष उपयोगी हैं।
सभी ग्राम वासियों ने संकल्प लिया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बीमारी से लड़ेंगे एवं गौ वंश को बचाएंगे। आयुर्वेदिक औषधि से युक्त लड्डू उदयपुर शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य के निर्देशन में बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर बुलट भाई,पशु चिकित्सक सुनील,RI राजेश दमामी, पटवारी मुकेश शर्मा,पूर्व सरपंच राम सिंह चदाणा,सरपंच ग्राम पंचायत छाली गणेशलाल खेर,संपत लाल माहेश्वरी,बद्रीश राजपुरोहित,राकेश झंवर,देवेंद्र वरदार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कल शनिवार को पंचायत समिति सायरा के कडेच गाँव में आयुर्वेदिक लड्डुओं का वितरण किया जाएगा।