जयपुर: शहर में एसीबी ने स्पैरो कंपनी के 2 कर्मचारियों को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने कमर्शियल एक्टिविटी को डोमेस्टिक बता कर टैक्स कम कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने 4 सितंबर को एसीबी मुख्यालय में शिकायत की थी। एसीबी के अधिकारियों ने शिकायत का सत्यापन कराकर आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि पीड़ित ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि स्पैरो कंपनी के कर्मचारियों ने नगर निगम में जाने वाले सर्विस चार्ज को कम करने की एवज में पैसा मांग रहे हैं। उनका टैक्स 40 हजार रुपए बनता है। इसके लिए आरोपी महेश और रोहिताश ने कमर्शियल एक्टिविटी को डोमेस्टिक बताने की बात कह कर 20 हजार की डिमांड की थी।