जयपुर: प्रदेश में EWS और OBC सर्टिफिकेट को लेकर विरोध शुरू हो गया है। बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक और पशुधन सहायक भर्ती प्रक्रिया से पहले ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से हमें बाहर कर दिया गया है। जबकि यह आदेश कुछ दिन पहले ही जारी हुआ है। ऐसे में जल्द से जल्द संशोधित आदेश जारी कर हमें फिर से भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मनमर्जी की जा रही है। प्रदेशभर के हजारों छात्र सालों की मेहनत के बाद भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट हुए थे। लेकिन रिजल्ट आने से कुछ दिन पहले बोर्ड ने नियम ही बदल डाले। जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खराब होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर कर्मचारी चयन आयोग संशोधित आदेश जारी नहीं किया। तो प्रदेशभर के बेरोजगार कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पर कि महापड़ाव डालेंगे।