पूर्व विधायक भीण्डर ने कानोड़ में की जन सुनवाई

पूर्व विधायक भीण्डर ने कानोड़ में की जन सुनवाई

भीण्डर: जनता सेना राजस्थान की कोर कमेटी के निर्णय अनुसार पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कानोड़ में जन सुनवाई की।प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी ने बताया कि
सुनवाई में निम्न समस्याएँ नागरिकों द्वारा उठाई गई
1. कानोड़ के राजेन्द्र कुमार जैन ने कई बार नगरपालिका कानोड़ के चक्कर लगाये पर पट्टा फिर भी नहीं मिला
2. कानोड़ नगरपालिका की ही पूर्व कर्मचारी कैलाशी बाई को भी पेन्शन राशि नहीं मिली
3. उदपुरा में पेयजल की समस्या है जिसके लिए प्रधान जी को पनघट लगाने के लिए कहा
4. लूणदा में नये पोल लगाने के लिए बग़ैर अनुमति के सीसी तोड़ी पर वापस विभाग रिपेयर नहीं कर रहा
5. चुनाव के समय जो पनघटों के लिए बोर किये उन्हें अब तक चालू नहीं किया
6. गाडरी बस्ती वार्ड बीस में पेयजल की समस्या
7. डीएमएफटी फंड से रमसा ने कार्य करवाये पर ठेकेदारों को दो साल बाद भी पेमेन्ट नहीं मिला, ज़िलाधीश से भीण्डर ने बात की उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र पेमेन्ट करायेंगे
8. तहसील भवन की स्वीकृति विधायक के आश्वासन के बावजूद नहीं हुई
9. नगरपालिका कानोड़ की महावीर कोलोनी की नालियाँ पूरी तरह से टूटी नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही
जन सुनवाई में उपस्थित लोगों की संख्या अधिक होने के अनुसार अगली जन सुनवाई किसी नोहरे में करने का तय किया गया
जन सुनवाई में कानोड़ नगरपालिका के साथ ही पीथलपुरा, लूणदा, अमरपुरा जागीर, आकोला, सारंगपुरा कानोड़ सहित आसपास की पंचायतों के लोग थे।
कानोड़ मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, लूणदा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सुथार महामंत्री भीमराज पाटीदार व हिम्मत दास वैष्णव, ज़िला महामंत्री राकेश पचौरी, कानोड़ के पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *