जयपुर- बाड़मेर ट्रेन को मथुरा तक विस्तार करने की मांग

54304a22 b7b9 47ca 9852 0e1cae0a308d

अलवर: अलवर संसदीय क्षेत्र की जनता को जल्द ही धार्मिक नगरी मथुरा के अलावा जयपुर, जोधपुर व बाड़मेर की सीधी ट्रैन कनेक्टिवटी मिल जायेगी। इसके लिये सांसद बाबा बालकनाथ ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा के अनुसार हाल ही में बाड़मेर से जयपुर के लिये शुरू की गयी गाड़ी संख्या 20489/90 बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर के सम्बंध में उन्होंने सांसद बाबा बालकनाथ को इस ट्रेन का वाया दौसा, अलवर, मथुरा तक विस्तार का प्रस्ताव बनाकर दिया था। इस पर सांसद ने अपनी ओर से रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इसके विस्तार की मांग उठाई हैं। भीम शर्मा के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 6.40 बजे जयपुर आने के लगभग 15 घण्टे बाद रात्रि 9 बजे बाड़मेर के लिये प्रस्थान करती हैं। यह मथुरा तक विस्तारित हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *