अहमदाबाद से जयपुर जा रही निजी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बस में सवार 50 यात्री

अहमदाबाद से जयपुर जा रही निजी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बस में सवार 50 यात्री

राजसमंद: जिले के केलवा इलाके में निजी टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई। घटना आज सुबह 4 बजे के आस-पास की है। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीनत रही कि वक्त रहते सभी सवारियों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली। कुछ यात्रियों को खिड़की के कांच तोड़कर निकाला गया। ये बस अहमदाबाद से जयपुर की तरफ जा रही थी।

NH8 पर केलवा पुराना अस्पताल के पास बस में पिछले टायर में अचानक आग लग गई। हादसे की सूचना पर केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग इतनी तेजी से बढ़ी कि लोग बस में रखा सामान तक नहीं निकाल पाए। उनके लगेज, मोबाइल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचने के बाद भी एक घंटे तक धमाकों के साथ बस सुलगती रही। फोरलेन पर धूं धूं कर जलती बस के चलते एक घंटे तक यातायात व्यवस्था भी बाधित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *