जयपुर : राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को अपने जयपुर स्थित आवास पर जन सुनवाई की। हाल ही में कालवाड़ थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले में घायल हुए पत्रकारों के परिजनों ने सांसद से मुलाकात करके हमले व साजिश में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सांसद बेनीवाल ने आज फिर से राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर और पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता की और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों को जयपुर पुलिस कमिश्नर से मिलने भेजा। सांसद बेनीवाल ने कहा कि समय रहते पुलिस ने सभी आरोपियों को नही पकड़ा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।