उदयपुर: पुला इलाके में रविवार अल सुबह एक टेंट डेकोरेशन के गोदाम में आग लग गई। आग पूरे गोदाम में बहुत तेजी से फैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे के दौरान 5 मजदूर गोदाम में ही सो रहे थे। मजदूरों ने आग लगते देख छत से कूदकर जान बचाई। मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग टेंट गोदाम में लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के पुला में फ्लोरा कॉम्प्लेक्स वाली गली में बने एक टेंट डेकोरेशन के गोदाम में अल सुबह करीब 3 बजे आग की लपटें दिखाई दी। इस पर अशोक नगर दो और चेतक फायर कंट्रोल रूम से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। प्लास्टिक और सजावटी सामान के ज्यादा होने से आग अचानक बढ़ गई। जिससे एक बार तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दे कि आग लगने के दौरान गोदाम में 5 मजदूर सो रहे थे। आग लगते देख सभी ने अपने आप को बचाने का भी प्रयास किया। इस दौरान गोदाम का गेट खोलने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं खुला। इस पर सभी दौड़कर छत पर पहुंच गए। गोदाम में भीषण आग देख वे पड़ोस की छत पर गए और वहां से कूदे। छत से कूदने से एक के पांव में फ्रैक्चर और एक को हल्की चोट आई है। घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं घटनाक्रम में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
चीफ फायर आफिसर राकेश व्यास ने बताया सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड भेज दिए गए थे। टेंट और डेकोरेशन के गोदाम में गैस के कुछ सिलेंडर भी पड़े थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।