जयपुर: कांग्रेस के विधायक राकेश पारीक की शनिवार रात को अचानक तेज बुखार से तबीयत बिगड़ने पर उनको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। पारीक ने बताया कि जांच रात में ही हो गई थी और अभी रिपोर्ट आना बाकी है।
MLA पारीक ने बताया कि गत दिनों से जारी प्रशासन गांवों के संग अभियान में नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में थकान हो जाती थी। शनिवार को हल्का बुखार आया और दवा भी ली लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। शनिवार रात करीब 12 बजे तेज बुखार हो गया और ऐसे में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डेंगू सहित अन्य जांच की गई। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने पर बीमारी का पता चलेगा। वैसे तबीयत अब पहले से ठीक है।