उदयपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस रविवार को उदयपुर आईं। देर रात जैकलीन ने जग मंदिर होटल में हुए शाही समारोह में शिरकत की। जैकलीन ने अपनी टीम के साथ यहां परफॉर्मेंस दिया। उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट भी आईं। इस दौरान जैकलीन ने खूबसूरत सिल्वर ड्रेस पहन रखी थी। शो से पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ खूब मस्ती की।
फ्लाइट से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर जैकलीन सीधा जगमंदिर के लिए चली गईं। यहां परफॉर्मेंस से पहले जैकलीन ने कई वीडियो शूट किए। एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर भी किया है। जगमंदिर पीछोला झील के बीचों-बीच बसा है। यहां पर अक्सर रॉयल वेडिंग और शाही इवेंट्स होते रहते हैं। जैकलीन इससे पहले 2018 में हुई उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अम्बानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने उदयपुर आई थीं।