राजस्थान कॉलेज में नमाज पढ़ने का विवाद :ABVP ने काउंटर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया

राजस्थान कॉलेज में नमाज पढ़ने का विवाद :ABVP ने काउंटर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया

जयपुर : राजस्थान कॉलेज इन दिनों पढ़ाई से ज्यादा राजनीति का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। स्टूडेंट्स की राजनीति भी अब धर्म के नाम पर की जा रही है। हाल ही में एक धर्म विशेष के स्टूडेंट्स के कॉलेज कैम्पस ग्राउंड में नमाज पढ़ने पर मचे बवाल के बाद अब बीजेपी से जुड़े स्टूडेंट संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स ने कॉलेज कैम्पस में श्री हनुमान चालीसा के पाठ पढ़कर बड़ा काउंटर किया है। साथ ही कहा है कि धर्म के नाम पर कॉलेज की जमीन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं एनएसयूआई भी प्रोटेस्ट में उतर आई है। एनएसयूआई का आरोप है कि आपत्ति जताने वाले शिक्षक आरएसएस के थे।

कॉलेज में धर्म के नाम पर जमीन नहीं लेने देंगे-एबीवीपी

बिरसा मुंडा जयंती को जनजाती गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए एबीवीपी प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना और उनके साथ मौजूद स्टूडेंट्स ने राजस्थान कॉलेज कैम्पस में बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद हनुमान चालीसा के पाठ किए। होश्यार मीना ने आरोप लगाया कि आज राजस्थान कॉलेज मे भगवान बिरसा की जयंती मनाई जा रही थी, तो कांग्रेस सरकार की पुलिस ने छात्रों को रोका और छात्रों पर हमला किया। जो कांग्रेस की छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा को हनुमान चालीसा बहुत पसंद थी। इसलिए हमने हनुमान चालीसा का पाठ करके सांकेतिक रूप से यह मैसेज दिया है कि इस शिक्षा के मंदिर को कलंकित नहीं होने दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *