आकोला क्षेत्र में पेयजल और सड़क की बड़ी समस्या, सरकारों ने नहीं दिया इस क्षेत्र में ध्यान – भीण्डर

आकोला क्षेत्र में पेयजल और सड़क की बड़ी समस्या, सरकारों ने नहीं दिया इस क्षेत्र में ध्यान - भीण्डर

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा छठे दिन आकोला पंचायत क्षेत्र में पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर को समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें मुख्य रूप से आकोला क्षेत्र में पेयजल और सड़कों की समस्या सामने आर्ई। इस पर भीण्डर ने कहा कि आकोला पंचायत को कांग्रेस ने पिछड़ी पंचायत के रुप में ही रखा। यहां केवल वोट लेकर अपनी राजनीति ही चमकाई है।

हम क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। वहीं महिलाओं ने भी अपनी समस्या लेकर दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को अवगत करवाया। जिसमें बताया कि हमारी पेंशन नहीं आ रही, बिजली की समस्या रहती है। प्रमुख रुप से पेयजल के लिए हमें कर्ई किमी दूर जाना पड़ता है। जन संवाद यात्रा के दौरान भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, गणपत सिंह राणावत, लूणदा मण्डल अध्यक्ष उदयलाल सुथार, उदयपुर युवा जनता सेना अध्यक्ष पंकज सुखवाल सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

6 दिनों में 82 गांवों में पहुंची यात्रा

जन संवाद यात्रा छठे दिन आकोला पंचायत क्षेत्र में पहुंची। पिछले 6 दिनों में यात्रा 82 गांवों में पहुंच गई है। रविवार को आकोला पंचायत के रोहणफला, डावा का चौड़ा, कावा फला, देवली, सुरखण्ड, बोड़ी मगरी, कलालों की छतरी, पिपलवास, खेड़ी गांव में यात्रा पहुंची।

आकोला पंचायत में रहेगी यात्रा

जन संवाद यात्रा सोमवार को आकोला पंचायत के ही विभिन्न गांवों में जायेगी। सोमवार दोपहर तीन बजे से यात्रा रेट का कुंआ, आरामपुरा, कुण्डिया, खण्डेवड़ा, घोड़ादोह, बाबा का कुंआ, भागल, बरगटांक का खेड़ा, वाड़िया, कोचाफला, सुकड़िया, नीमड़ीफला, रेबारियों का फला, आकोला पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *