उदयपुर, चित्तोडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई-पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी-डीएमजी नायक

WhatsApp Image 2023 06 12 at 6.07.16 PM e1686574758951

जयपुर। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया है कि राज्य के उदयपुर, चित्तोडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर नीलामी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक ई नीलामी की इस प्रक्रिया में निविदादाता 21 जून तक बोली लगा सकते हैं। निदेशक माइंस नायक सोमवार को खनिज भवन में मेजर मिनरल्स की नीलामी कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उदयपुर के हरियाव जसपुरा के 94.62 हैक्टयर क्षेत्रफल के लाइम स्टोन के ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए नीलामी की जा रही है। इसमेें 74 मिलियन टन से अधिक के लाइमस्टोन भण्डार संभावित है। इसी तरह से आयरन ओर के सीकर व जयपुर के एक-एक ब्लाकों की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के न्योराना – धान्डेला आयरन ओर का 16.775 हैक्टेयर क्षेत्रफल ब्लॉक की ई नीलामी प्रक्रिया जारी है वहीं जयपुर शाहपुरा के बासरी गणेशपुरा में आयरन ओर के 38 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई नीलामी की जा रही है।

नायक ने बताया कि उदयपुर के लदाना के बेसमेटल के 300 हैक्टेयर के ब्लॉक के साथ ही चित्तोडगढ़ के भाभरिया का खेडा बेसमेटल व एसोसिएटेड मिनरल के 970 हैक्टेयर क्षेत्रफल के ब्लॉक की ई नीलामी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इन सभी पांचों ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया 17 मई से जारी है। बोलीदाता भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून को मध्यान्ह एक बजे तक बोली प्रस्तुत कर सकते हैं।

संदेश नायक ने अधिकारियों को ऑक्शन के लिए प्रस्तावित मेजर मिनरल ब्लॉकों की आवश्यक तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से ब्लॉकों की चरणवद्ध तरीके से नीलामी की कार्यवाही जारी रखी जा सके। अतिरिक्त निदेशक जियोलोजी आलोक जैन ने बताया कि विभाग द्वारा ऑक्शन के लिए नए ब्लॉकों की आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। बैठक में आरएसएमएम के ग्रुप जनरल मैनेजर अरुण सिंह से भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *