जोगणिया माता के दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिरी कार, कार ड्राइवर समेत 4 की मौत

0
995
Car fell on devotees going on foot to visit Jogania Mata, 4 including car driver died | जोगनिया माता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरी कार, कार चालक समेत 4 की मौत

भीलवाड़ा: जोगणिया माता के दर्शन करने पैदल जा रहे 3 श्रद्धालु सहित कार ड्राइवर की कार हादसे में मौत हो गई। एक महिला घायल हुई है। भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले सलावटिया गांव के पास दुर्घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई।

यहां कुछ लोग जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर उछली और साइड में चल रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरी। मरने वालों में कार चालक भी शामिल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजौलिया थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

बिजौलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि बिजौलिया निवासी रुक्सार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन पैदल जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे। इधर, माइनिंग व्यापारी मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान निवासी झालावाड़ अपनी गाड़ी से बिजौलिया से जा रहा था। नेशनल हाईवे 27 पर सलावटिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई।

अचानक हाईवे से उसकी कार उछलकर किनारे चल रहे इन 4 श्रद्धालुओं पर गिरी और पलटते हुए कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में रुक्सार, सफी व बिना की मौके पर मौत हो गई। वहीं, लाली गम्भीर घायल हो गई। इधर, कार चालक मोहम्मद सलीम ने भी दम तोड़ दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here