उदयपुर: राजस्थान में दौड़ती निजी ट्रेवल बसों पर अक्सर अवैध रुप से सामान ट्रांसपोर्ट करने और तस्करी के आरोप लगते आए हैं। कुछ मामलों में तस्करी का सामान भी बरामद किया गया है। ऐसा ही एक मामला कल देर रात उदयपुर में सामने आया। जब पुलिस ने अहमदाबाद से आ रही एक पैसेंजर बस से आठ करोड़ रुपए की सवा टन (1200 किलो) चांदी बरामद की। खास बात यह है कि बस में अलग-अलग जगह पर रखे गए इस चांदी के खजाने का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को लाखों रुपए चांदी की सिल्लियां-जेवर लाए जाने की सूचना थी। इस पर पुलिस टीम ने बलीचा बाइपास पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने अहमदाबाद की तरफ से आ रही श्रीनाथ ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस रुकवाई गई। बस में तलाशी ली गई तो 8 करोड़ की 1 टन से ज्यादा चांदी बरामद की गई है। इसमें 450 किलो चांदी सिल्लियों के रूप में मिली। वहीं, 772 किलो चांदी के गहने मिले। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।