श्री गंगानगर : श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ मार्ग पर एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना मुख्य मार्ग पर स्थित आईटीआई के सामने हुई कर बाइक की टक्कर होने पर मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक मृतक की शिनाख्त कस्बे के वार्ड नम्बर 8 निवासी पशु चिकित्सक कृष्णलाल मेहरड़ा (55 वर्ष) पुत्र मामराज मेहरड़ा तथा दूसरे मृतक की शिनाख्त लूणकरणसर के वार्ड नम्बर 12 निवासी अशोक कुमार (60 वर्ष) सहारण पुत्र मोहनलाल सहारण के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार किशन लाल मेहरड़ा तथा अशोक कुमार सहारण उधम सिंह चौक से अम्बेडकर चौक की तरफ जा रहे थे।सरकारी आईटीआई के पास पशु चारे से भरी ट्राली को ओवरटेक करने के बाद सामने से आ रहे निराश्रित पशुओं को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल पशु चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक अन्य को गंभीर अवस्था में 108 की सहायता से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक के जेब से मिले मोबाइल में सेव नम्बरों के आधार पर उसकी शिनाख्त लूणकरणसर निवासी के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि घटना में दूसरा मृतक पहले ठेकेदारी का कार्य करता था। घग्घर नदी के पुल के पास उसकी जमीन है। जिसे ठेके पर देने चिकित्सक मेहरड़ा ने पशु चिकित्सालय में चिकित्सालय के विकास के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। यह बैठक पशु चिकित्सालय की चारदीवारी करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस ट्राली को मोटरसाइकिल ने ओवरटेक किया वह पशु चारे से पूरी तरह भरी हुई थी।